On the dais of Asaduddin Owaisi's party All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM), a girl shouted slogans in support of Pakistan and put everyone in the can. A sedition case has been filed against Amuliya Leona, the girl who supported the slogan of Pakistan. The court has sent Amulya Leona to judicial custody for 14 days. He will be kept in Parappana Agrahara's Central Jail.
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मंच पर एक लड़की ने पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाकर हर किसी को सकते में डाल दिया. पाकिस्तान समर्थित नारा लगाने वाली लड़की अमूल्या लियोना के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज हो चुका है. कोर्ट ने अमूल्या लियोना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उसे परप्पाना अग्रहारा की सेंट्रल जेल में रखा जाएगा.
#AsaduddinOwaisi #PakistanZindabad